जबलपुर: फर्जी चालानों से करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा,12 फर्मों ने जीएसटी क्रेडिट में किया बड़ा घोटाला, सीजीएसटी की कार्रवाई से मचा हड़कंप

SET NEWS, जबलपुर। टैक्स चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग जबलपुर द्वारा एक बड़ा घोटाला उजागर किया गया है। आयुक्त लोकेश कुमार लिलहरे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में बिना किसी वास्तविक माल के आवागमन के फर्जी चालान जारी कर करोड़ों रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का गलत लाभ लेने वाले 12 से अधिक फर्मों का खुलासा हुआ है।
आईटीसी का किया दुरुपयोग-
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन फर्मों ने फर्जी बिलिंग के जरिए आईटीसी का दुरुपयोग कर न केवल सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया, बल्कि इसे अन्य लाभार्थियों को भी ट्रांसफर किया।
यह कंपनियों में हुआ घालमेल-
मेसर्स आयुष एज़ेड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स, मेसर्स आनंद सेल्स, मेसर्स मास्क पावर टूल्स और मेसर्स ट्रेडिंग इंडिया टेक्नो प्रा. लि., जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है।
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक जुड़े तार-
डिप्टी कमिश्नर मुकेश कक्कड़ के नेतृत्व में गठित संयुक्त जांच टीम ने कई जगह छापेमारी कर कंप्यूटर, दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। छानबीन में यह भी सामने आया है कि यह फर्जीवाड़ा केवल जबलपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक जुड़े हुए हैं।
बड़े नाम हो सकते हैं उजागर-
गिरोह के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आने की संभावना है।
सुनील सेन सेट न्यूज़ जबलपुर,7974423030