जबलपुर में 4141 गैंग का कुख्यात बदमाश मान्या सुर्वे तलवार और कसईया के साथ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश जबलपुर: एक समय था जब मुंबई में अपना वर्चस्व और इलाका बनाए जाने को लेकर कुख्यात अपराधियो की गैंग संचालित होती है।वही अब मुंबई की तरह ही संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में भी कुख्यात बदमाशो ने मारपीट,वसूली,हत्या और रंगदारी को लेकर अपनी गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देकर अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे है।ऐसी ही एक गैंग कुख्यात अपराधी सारंग ने बनाई जिसे 4141 गैंग के नाम से जाना जाता है।
जिसमे गैंग का सक्रिय सदस्य मान्या जिसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज है।जो अपने आपको मुंबई के डॉन मान्या सुर्वे की तरह बनाना चाहता है।लेकिन जबलपुर की पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए अंधमुख बायपास में किसी वारदात को अंजाम देने से पहले मान्या वाल्मीक को उसके एक अन्य साथी विक्रम के साथ धर दबोचा जिनके कब्जे से एक तलवार और एक बका जब्त कर आरोपीयो के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बताया जाता है की गढ़ा, मेडिकल,संजीविनी नगर थाना क्षेत्र में 4141 गैंग सक्रिय है।जो अवैध वसूली ,मारपीट और रंगदारी वसूलने का काम करती है।वही इनका मुख्य सरगना सारंग है।जिसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है ।हालांकि इस क्षेत्र में अन्य गैंग भी सक्रिय है जहा वर्चस्व को लेकर कई बार गैंग वार भी देखने मे सामने आया है ।