जबलपुर: सुहागन आभूषण दुकान पर चाकूबाजी, लेन-देन के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, सात आरोपी नामजद -शिवांश शिवहरे गंभीर रूप से घायल, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस,

 जबलपुर: सुहागन आभूषण दुकान पर चाकूबाजी, लेन-देन के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, सात आरोपी नामजद -शिवांश शिवहरे गंभीर रूप से घायल, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस,
SET News:

 

जबलपुर। शहर के भीड़भाड़ वाले लॉर्डगंज क्षेत्र में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुहागन आभूषण नामक दुकान में मामूली लेन-देन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने युवक शिवांश शिवहरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना रात करीब 10 बजे की है, जिसमें शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना का विवरण-
पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार, शिवांश शिवहरे सोमवार को सुहागन आभूषण दुकान में बकाया पैसे के लेन-देन के सिलसिले में पहुंचा था। वहां उसकी कहासुनी इनामू उर्फ पवन और उसके साथियों से हो गई। थोड़ी देर बाद वह वहां से चला गया लेकिन करीब 10:00 बजे वह दोबारा दुकान लौटा। इसके बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर शिवांश पर वार कर दिया। यह बने नामजद आरोपी-
लॉर्डगंज थाना पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपियों के नाम आए सामने
1 इनामू उर्फ पवन चौधरी, 2. आदित्य दिवाकर,3. गगन यादव, 4. साहिल यादव,5. शिवम सोनी,6. नानु जैन,7. एक अज्ञात युवक आरोपी है इन सभी के खिलाफ भा.दं.सं. की धाराएं 191(2), 191(3), 333, 324(4), 296, 109 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई-
घटना की सूचना मिलते ही लॉर्डगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। FIR रात 01:56 बजे दर्ज की गई और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

jabalpur reporter

Related post