जबलपुर में ऑटो चालक से मारपीट कर लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम की अहम भूमिका 

 जबलपुर में ऑटो चालक से मारपीट कर लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम की अहम भूमिका 
SET News:

जबलपुर जिले के गोराबाजार थाना क्षेत्र में ऑटो चालक से मारपीट कर 5300 नकद व मोबाइल लूटने वाले तीन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। घटना 3 जुलाई की शाम की है, जब ऑटो चालक अभय यादव सवारी लेकर लौट रहा था। डाल्फिन होटल के पास तीन युवकों ने उसकी ऑटो रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थाना गोराबाजार की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मीत झारिया, शेख ताहिर और सचिन कोल को गिरफ्तार किया। मीत से 3300 नगद, शेख ताहिर से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी गोराबाजार रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक सत्यसेन, वीरेन्द्र, मन्नू सिंह, आरक्षक अजीत, त्रिलोक पारधी, राजेश मिश्रा, राजेश मात्रे, विनय, एवं डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह, तथा थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, सोनू सिंह, महेश परते, नितिन मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेलाल, जय प्रकाश, धर्मेन्द्र, आरक्षक शैलेन्द्र, मिथुन, संतलाल, खेमचंद, महिला आरक्षक रेशमी की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post