जबलपुर में सुसाइड कांड का खुलासा, सुसाइड नोट से खुला खुदकुशी का राज़,माढ़ोताल पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

 जबलपुर में सुसाइड कांड का खुलासा, सुसाइड नोट से खुला खुदकुशी का राज़,माढ़ोताल पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
SET News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के माढ़ोताल थाना इलाके के शारदा नगर में रहने वाले रामजी उर्फ सुधीर पटेल की खुदकुशी का राज पुलिस ने सुलझा लिया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे की टीम ने आत्महत्या के इस मामले की बारीकी से जांच की और मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को 24 घंटे के अंदर दबोच लिया। दरअसल 16 अप्रैल 2025 को शारदा नगर के अखिलेश शुक्ला के बाजू वाली गली में रहने वाले 39 साल के रामजी उर्फ सुधीर पटेल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें मृतक ने अतुल यादव की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या किए जाने का जिक्र किया था।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लेने के अलावा सुसाइड नोट को परीक्षण के लिए भेजा, इसके बाद खुलासा हुआ कि पाटन के सकरा निवासी अतुल यादव मृतक को रूपयों के लेनदेन को लेकर परेशान कर रहा था। माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पूरे मामले की गहराई से छानबीन की और आरोपी अतुल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयानों और सुसाइड नोट की परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर खुलासा हुआ कि मृतक रामजी उर्फ सुधीर पटेल ने ही मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा था और उसे पाटन के सकरा निवासी 37 साल का अतुल यादव पिता रमेश यादव लंबे समय से पैसों के लेनदेन को लेकर परेशान कर रहा था, इसी आधार पर जांच की गई और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी अतुल यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

jabalpur reporter

Related post