जबलपुर: व्यास मैरिज हॉल में सजा था जुआ फड़,पाटन थाना अंतर्गत पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम की कार्रवाई, 12 जुआरियों से रंगे 1.67 लाख नगद बरामद

 जबलपुर: व्यास मैरिज हॉल में सजा था जुआ फड़,पाटन थाना अंतर्गत पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम की कार्रवाई, 12 जुआरियों से रंगे 1.67 लाख नगद बरामद
SET News:

जबलपुर। जिले के पाटन थाना क्षेत्र में लंबे समय से गुपचुप तरीके से संचालित हो रहा अवैध जुआ फड़ आखिरकार सख्त रणनीति और टीमवर्क के चलते ध्वस्त हो गया। शनिवार रात 10.30 बजे व्यास मैरिज हॉल में दबिश देकर 12 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1 लाख 67 हजार नगद राशि और ताश की गड्डियां बरामद हुईं।

तस्दीक और रणनीति के बाद हुई कार्रवाई-
यह कार्रवाई कोई सामान्य ऑपरेशन नहीं थी, बल्कि पूरी तरह से गोपनीय, योजनाबद्ध और शीर्ष अधिकारियों की निगरानी में अंजाम दी गई। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सिटी/क्राइम आनंद कलादगी को तस्दीक और रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी।

चौकी प्रभारी के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम-
सूचना की पुष्टि होते ही धनवंतरी चौकी प्रभारी एसआई दिनेश गौतम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस लाइन से प्रशिक्षित बल को शामिल किया गया। टीम ने देर रात गुप्त तरीके से व्यास मैरिज हॉल को चारों ओर से घेरकर छापा मारा और वहां चल रहे जुए की महफिल को मौके पर ही तोड़ दिया।

पाटन पुलिस की संलिप्तता-गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

वहीं सूत्रों के अनुसार हॉल संचालक सुमित व्यास और सौरभ व्यास लंबे समय से इस फड़ संचालित कर रहे थे। जिनको पाटन पुलिस का संरक्षण था हालांकि वरिष्ठ अधिकारी दोनों बिंदुओं की भूमिका की जांच की जा रही है।

jabalpur reporter

Related post