जबलपुर: हथियारों से लैस आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने घर में घुसकर की रंगदारी की मांग, गढ़ा पुलिस ने निकला इन बदमाशों का जुलूस

 जबलपुर: हथियारों से लैस आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने घर में घुसकर की रंगदारी की मांग, गढ़ा पुलिस ने निकला इन बदमाशों का जुलूस
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गढ़ा थाना इलाके के रतन नगर इंदिरा बस्ती के वाशिंदे अब भी खौफ के साए में जी रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों ही इलाके के कुख्यात बदमाश अमन चक्रवर्ती ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर क्षेत्र में रहने वाली रेखा सेन नाम की महिला के घर में जमकर तांडव मचाया था। हाथों में तलवार लेकर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने घर में घुसकर रंगदारी की मांग की और रकम न देने पर घर में तोड़फोड़ करते हुए महिला से बदसलूकी की और जाते-जाते महिला के जेठ के साथ जमकर मारपीट कर दी, इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी मारुति वैन कार में भी तोड़फोड़ कर उसे चकनाचूर कर दिया।

पीड़ित महिला रेखा सेन की रिपोर्ट पर गढ़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई, गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने घेराबंदी करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को दबोच लिया लेकिन पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी देखकर मुख्य आरोपी और इलाके का शातिर बदमाश अमन चक्रवर्ती भागने में कामयाब हुआ। गढ़ा पुलिस ने गुंडागर्दी कर अवैध रूपयों की मांग करने, दो लोगों के साथ मारपीट और कार में तोड़फोड़ करने के आरोप में सुजल सोनकर, भूरा उर्फ अजय गोटिया, रोहित झारिया, लीजेंड उर्फ विनय मेहरा के अलावा दो विधि विवादित बालकों को अपनी हिरासत में लिया है।

पुलिस की घेराबंदी के दौरान सुजल सोनकर और भूरा उर्फ अजय गोटिया के पास से तलवार भी मिली है लिहाजा पुलिस ने इनके खिलाफ कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस वारदात का रिक्रिएशन कराने आरोपियों को मौका ए वारदात पर लेकर पहुंची जहां आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए वारदात का नाटक रूपांतरण भी किया गया। अपराध और अपराधियों के प्रति गढ़ा पुलिस के सख्त रुख को देखते हुए आरोपी गुनाहों से तौबा करने की कसम भी खाते नजर आए। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक आरोपी सुजल सोनकर के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं और वह इस समय जमानत पर है, इसे देखते हुए पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही अदालत से उसकी जमानत निरस्त करने की भी कोशिश कर रही है, इसके अलावा इस मामले में फरार मुख्य आरोपी अमन चक्रवर्ती को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है।

jabalpur reporter

Related post