जबलपुर: 323 वारंट तामील, नशा तस्करों की हुई गिरफ्तारी,शहरभर में कांबिंग गश्त, फरार आरोपियों को दबोचा और नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

SET NEWS, जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में शनिवार रात विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने समन्वय से कार्य करते हुए 323 वारंट तामील किए, जिनमें 103 गैर म्यादी, 119 गिरफ्तारी व 101 जमानतीय वारंट शामिल हैं। अभियान के दौरान ऐसे अपराधियों को पकड़ा गया जो लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। अब उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
नशे के खिलाफ कड़ा एक्शन-
कॉम्बिंग गश्त के दौरान चार नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 किलो 880 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 1.37 लाख), 10 नशीले इंजेक्शन और 2810 की नगदी जब्त की गई।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में निगरानी-
अभियान की कमान एएसपी सिटी/क्राइम आनंद कलादगी, अंजना तिवारी, सूर्यकांत शर्मा, पल्लवी शुक्ला सहित थाना प्रभारियों और एसडीओपी ने संभाली। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुसाफिरखाना जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर चेकिंग की गई।