जबलपुर: इलाके का कुख्यात बदमाशों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लाई माढ़ोताल पुलिस,रंगदारी न देने पर युवक पर किया था जानलेवा हमला

 जबलपुर: इलाके का कुख्यात बदमाशों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लाई माढ़ोताल पुलिस,रंगदारी न देने पर युवक पर किया था जानलेवा हमला
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हो लेकिन पुलिस और कानून के हाथ उन तक पहुंच ही जाते हैं। जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस ने खाकी को चकमा देकर सैकड़ो किलोमीटर दूर बैठे अपराधियों को दबोच लिया और उन्हें वापस शहर लेकर आई। जबलपुर में एक युवक पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला करने के बाद दुर्गेश विश्वकर्मा नाम का कुख्यात बदमाश अपने साथियों के साथ जबलपुर छोड़कर हिमाचल प्रदेश में छुपा बैठा था लेकिन माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने अपनी टीम के साथ आरोपी की जानकारी जुटाई और उसे हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

विजयनगर थाना इलाके के तुलसी नगर निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा, साई कॉलोनी माढ़ोताल निवासी आयुष खरे और दमोहनाका निवासी आयुष बर्मन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 जुलाई को गौरव बाजपेई नाम के युवक पर जानलेवा हमला बोला था। शिकायतकर्ता गौरव बाजपेई के मुताबिक जब वह संचार नगर दीनदयाल चौक बस स्टैंड के पास अपनी दुकान पर बैठा था तभी काले रंग की चार पहिया और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों उसके साथ मारपीट की थी। कुख्यात बदमाश आयुष खरे पीड़ित गौरव वाजपेई से 20000 की रंगदारी की मांग की थी और न देने पर गंदी-गंदी गालियां देते हुए चाकू निकालकर उस पर जानलेवा हमला बोल दिया था, जिससे गौरव बाजपेई के बाएं जांघ और दाहिने जांघ और सिर में गहरी चोटें आई थी।

इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हिमाचल प्रदेश में छुपे हुए हैं इस आधार पर पुलिस की टीम ने हिमाचल प्रदेश पहुंचकर आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा, आयुष खरे और आयुष बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के मुताबिक आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा के खिलाफ 19 गंभीर पहले से दर्ज़ हैं जबकि आयुष बर्मन हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी है।

उल्लेखनीय भूमिका, आरोपियो की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उनि गणपत मर्सकोले, नीलेश, सुरेश सिंह, सउनि बेनीराम उइके, आर. सचिन मेहरा, निकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही

jabalpur reporter

Related post