जबलपुर में आबकारी विभाग की कार्यवाही, आरोपी तस्कर गिरफ्तार

 जबलपुर में आबकारी विभाग की कार्यवाही, आरोपी तस्कर गिरफ्तार
SET News:

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन में मदिरा के अवैध निर्माण,विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता तथा प्रभावी अंकुश लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अवैध मदिरा के परिवहन की सूचना पर आज आबकारी विभाग ने ग्राम पिपरिया कला थाना बेलखेड़ा से एक स्लेटी रंग की अल्टो कार क्रमांक MP20CA2788 मे रखी कुल 79.2 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला बरामद किया। साथ ही मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1) क एवं 34 (2) के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध किया।

jabalpur reporter

Related post