जबलपुर: भाजपा नेता पर नौकरी के नाम पर दैहिक शोषण और जिस्मफरोशी का आरोप, महिला की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस,

 जबलपुर: भाजपा नेता पर नौकरी के नाम पर दैहिक शोषण और जिस्मफरोशी का आरोप, महिला की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस,
SET News:

जबलपुर के एक भाजपा नेता पर एक महिला ने नौकरी के नाम पर दैहिक शोषण और जिस्मफरोशी करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं, पीड़ित महिला मूल रूप से नरसिंहपुर जिले की रहने वाली है, जिसके पति की एक साल अगले मृत्यु हो गई थी, उसके दो बच्चे हैं और उनका भरन पोषण करने के लिए वह जबलपुर आकर नौकरी की तलाश कर रही थी,

इसी दौरान विजय नगर एकता चौक पर स्थित रॉयल क्राउन सैलून एंड स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पांडे से उसकी मुलाकात हुई जिसने 8 हजार रुपए प्रति महीने के वेतन पर उसे मैनेजर के पद पर नौकरी दी, नौकरी शुरू करने के कुछ दिन बाद आशुतोष ने उसे स्पा सेंटर के एक केबिन में बुलाया और मसाज करने के लिए कहा, इस दौरान उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए, इसके बाद यह सिलसिला जारी रहा,

पीड़ित महिला करीब एक साल से स्पा सेंटर में काम कर रही थी, इस दौरान आशुतोष पांडे ने कई बार उसे बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाए, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर स्पा सेंटर संचालक आशुतोष पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है,पीड़िता के मुताबिक आशुतोष पांडे खुद को वकील, भाजपा संगठन में सोशल मीडिया प्रभारी और ब्राह्मण महासभा का पदाधिकारी बताता था।

पीड़िता के मुताबिक आशुतोष पांडे ने स्पा सेंटर में काम करने के दौरान खुद तो दुष्कर्म किया ही, साथ ही दूसरे लोगों के साथ भी जिस्म फरोशी करने के मिटे मजबूर करता था, जब उसने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया और धमकियां देना शुरू कर दिया। आशुतोष पर आरोप हैं कि वह स्पा सेंटर में काम करने वाली सभी लड़कियों का दैहिक शोषण करता है और उन्हें जिस्म फरोशी के लिए भी मजबूर करता है। बहरहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुनील सेन SET न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post