जबलपुर: मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला,गढ़ा इलाके के श्रीकृष्ण परिसर में हुई सनसनीखेज वारदात

जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर नीलम सिंह पर आज दोपहर को उनके घर में घुसकर एक युवक ने आपको मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना उसे दौरान की है जब डॉक्टर नीलम सिंह घर पर अकेली थी तभी चोरी की नीयत से उसे युवक ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और फिर घायल डॉक्टर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है जहां उनका ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक कृष्ण परिसर में रहने वाली डॉक्टर नीलम सिंह जब घर पर अकेली थी तभी उनके दरवाजे पर आकर आरोपी ने नोट किया और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो उन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकुल चोरी की नीयत से घर में घुसा था जिसने की चाकू मार कर डॉक्टर को घायल किया है। सीसी आशीष जैन ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि वह काम मांगने कल भी गया था जिस मैडम ने उसे भगा दिया था।