जबलपुर:रक्षा बंधन पर यातायात व्यवस्था मुस्तैद, हुई चालानी कार्रवाई,मुख्य बाजारों में पुलिस ने की निगरानी, दुकानदारी के बहाने आम रास्ते पर फैलाव करने वालों को दी सख्त हिदायत

 जबलपुर:रक्षा बंधन पर यातायात व्यवस्था मुस्तैद, हुई चालानी कार्रवाई,मुख्य बाजारों में पुलिस ने की निगरानी, दुकानदारी के बहाने आम रास्ते पर फैलाव करने वालों को दी सख्त हिदायत
SET News:

जबलपुर। रक्षा बंधन पर्व पर बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ के बीच पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाला। मुख्य बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने और आमजन की आवाजाही को सरल बनाए रखने के लिए सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव, डीएसपी यातायात संतोष कुमार शुक्ला और टीआई लार्डगंज नवल सिंह आर्य स्वयं सड़क पर उतरकर कार्यवाही में जुटे।

हिदायत देकर की गई कार्रवाई-
अधिक भीड़ और अव्यवस्था की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस टीमों ने वाहन चालकों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने की समझाइश दी। जो लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर ट्रैफिक को बाधित कर रहे थे, उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही, दुकानदारों द्वारा आम रोड तक फैलाए गए सामान को अंदर करवाया गया और अतिक्रमण हटाया गया।

माइक से एनाउंसमेंट कर चेताया-
माइक से लगातार एनाउंसमेंट कर नागरिकों को समझाया गया कि वे खरीददारी के लिए दोपहिया वाहन का उपयोग करें और वाहन केवल निर्धारित पार्किंग में ही लगाएं। व्यापारियों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपनी दुकानों के सामने सामग्री न फैलाएं, अस्थायी ठेले या गुमठियां न लगने दें और ग्राहकों को आम रास्ते पर वाहन खड़ा करने से रोकें।

jabalpur reporter

Related post