जबलपुर: फरार आरोपियों व नेटवर्क की अहम जानकारी, घर से पिस्टल बरामद,हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के 40 हजार के इनामी गुर्गे शेखू ने रिमांड में किया बड़ा खुलासा

जबलपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग के 40 हजार रुपये के इनामी गुर्गे शेखू उर्फ अब्दुल सईद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ओमती पुलिस ने रिमांड अवधि में उसके घर की तलाशी ली, जहां से एक पिस्टल बरामद की गई। रिमांड पूरी होने के बाद शेखू को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आठ गंभीर प्रकरणों में चल रहा था फरार-
44 वर्षीय शेखू, निवासी नया मोहल्ला ओमती, के खिलाफ बलवा, हत्या प्रयास, धमकी, जातिगत अपमान और संपत्ति कब्जा जैसे आठ गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार था और शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उस समय पकड़ा गया, जब वह घर में मूवी देख रहा था।
नेटवर्क और कारोबार पर बड़ी जानकारी-
रिमांड पूछताछ में शेखू ने फरार चल रहे गैंग के अन्य सदस्यों के ठिकानों, उनके कारोबार और उन्हें मदद पहुंचाने वालों के बारे में अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस का मानना है कि इन खुलासों के आधार पर गैंग के बाकी सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
गैंग पर लगातार कार्यवाही जारी-
पिछले एक महीने में पुलिस ने रज्जाक गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 10 जुलाई को सरफराज, मोह. महमूद (रज्जाक का भाई), अजहर (भतीजा) और मोह. सज्जाद को लग्जरी कार और हथियारों के साथ पकड़ा गया था। इसके अलावा 18 हजार का इनामी दिलीप चौधरी, 15 हजार का रविंद्र पटेल, 25 हजार का शाहिद अली उर्फ वालिया और 10 हजार का मोह. जमील भी सलाखों के पीछे भेजे गए हैं।