ब्रेकिंग न्यूज जबलपुर –खितौला के इसाफ बैंक में कट्टे की नोक पर डकैती..लाकर में रखा 12 किलो सोना और 5 लाख नगद उड़ा कर ले गए डकैत..

 ब्रेकिंग न्यूज जबलपुर –खितौला के इसाफ बैंक में कट्टे की नोक पर डकैती..लाकर में रखा 12 किलो सोना और 5 लाख नगद उड़ा कर ले गए डकैत..
SET News:

जबलपुर के खितौला थाना अंतर्गत प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के ईसाफ बैंक में सुबह नौ बजे के आसपास बाइक सवार तीन युवक बैंक के अंदर पहुंचे.. चेहरे को मास्क से ढके हुए इन बदमाशों ने रिवाल्वर दिखाकर कर्मचारियों को बाथरूम के अंदर बंद किया और बैंक के लॉकर को खोल कर लगभग 12 किलो सोना और लगभग साढ़े पांच लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए… इधर जैसे ही लोगों को बैंक में डकैती की खबर लगी उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और उन्होंने बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की है.. इधर पुलिस ने पूरे जिले की नाकाबंदी करती है और जिले के बाहर जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है इसके साथ ही दूसरे जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है. बीते तीन माह से इसी क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही थी अब इसी क्षेत्र में डकैती की वारदात से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

 

jabalpur reporter

Related post