जबलपुर में देशी जिंदा बम के साथ आरोपी गिरफ्तार,तीन मामलों में फरार चल रहा था आरोपी राहुल यादव

 जबलपुर में देशी जिंदा बम के साथ आरोपी गिरफ्तार,तीन मामलों में फरार चल रहा था आरोपी राहुल यादव
SET News:

जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल यादव वैष्णवी ढाबा के आगे सर्विस रोड पाटन बायपास क्षेत्र में जिंदा देशी बम रखे हुए है। पुलिस टीम रवाना हुई और घेरा बंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी माढ़ोताल थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश जो पहले से ही तीन आपराधिक मामले में फरार चल रहा था

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशो की चैकिंग करने हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल भगतसिह गौठरिया थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गुंडा को जिंदा सुअर मार लिये हुए दस्तयाब किया है ।

थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि विश्वसनीय मुखविर ने आकर सूचना दिया कि वैष्णवी ढाबा के आगे सर्विस रोड पाटन बायपास माढोताल मे राहुल यादव नाम का लडका जो पीली व बैगनी कलर की टी शर्ट व स्लेटी कलर का जीन्स पहना है अपने कब्जे मे जिंदा सुअर मार बम रखा पाटन बायपास मे ढाबा के पास सर्विस रोड मे घूम रहा है आरोपी कोई गंभीर अपराध घटित कर सकता है यदि तत्काल पकडा जाये तो संदेही को दस्तयाब किया जा सकता है जो सूचना पर से मुखविर के बताये हुए स्थान पर गये जहां मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पकडकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल यादव पिता लखनलाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कठौंदा सरकारी स्कूल के पास थाना माढोताल जिला जबलपुर का रहने वाला बताया जिसे तलाशी ली गयी जो अनावेदक राहुल यादव अपने जीन्स के पीछे बाये तरफ एक जिंदा सुअर मार बम रखे हुए मिला, अनावेदक का कृत्य धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का पाये जाने से उक्त एक नग जिंदा सुअर मार बम को वजह सबूत मे जप्त किया गया ।

आरोपी राहुल यादव थाना माढोताल अन्य तीन अपराधिक प्रकरण में फरार चल रहा था,अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी, 01. 563/25 धारा 05 फिस्फोटक पदार्थ अधिनियम,02. 526/25 धारा 296,119(1),351(3) बीएनएस,03. 560/25 धारा 296,115(2),351(3) बीएनएस,04. 562/25 धारा 75,77 बीएनएस, 3(1)W(i) , 3(2)(v-a) एससी/एसटी एक्ट एवं 11(ii), 12 पास्को एक्ट ।

उल्लेखनीय भूमिकाः- शातिर आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे, उनि नीलेश पोर्ते, सउनि दीलिप बरकडे, प्रआर. लालजी, आर. आशीष, विनय, शैलेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post