जबलपुर:15 हजार का इनामी बदमाश महेश पटेल गिरफ्तार,हिस्ट्रीशीटर रज्जाक गैंग पर पुलिस का शिकंजा, गैंग के कई गुर्गे पहले ही सलाखों के पीछे

जबलपुर। शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। फरार बदमाश एक-एक कर पकड़े जा रहे हैं। ताज़ा कार्रवाई में पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश महेश पटेल (37) निवासी बिलपुरा रांझी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार था और उस पर डकैती, अपहरण, फिरौती, मारपीट, अवैध वसूली, धोखाधड़ी और हथियारबंदी जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे।
पहले 10 फिर बढ़कर 15 हजार का इनाम-
महेश पटेल की गिरफ्तारी पर शुरुआत में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी न होने पर डीआईजी जबलपुर रेंज अतुल सिंह ने इनाम बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया था। लगातार दबिश के बाद सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली और आरोपी को अदालत में पेश कर केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
एक माह में गैंग के 10 सदस्य गए जेल-
पुलिस ने पिछले महीने से अब तक अब्दुल रज्जाक गैंग पर लगातार कार्रवाई की है। 10 जुलाई को पुलिस ने गैंग सरगना रज्जाक के चार सदस्यों बेटा सरफराज, भाई मोह. महमूद, भतीजा अजहर और मोह. सज्जाद को गिरफ्तार किया था। इनके पास से बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए थे। इसके अलावा 25 जुलाई को 18 हजार का इनामी दिलीप चौधरी, 31 जुलाई को 15 हजार का इनामी रविन्द्र पटेल और 25 हजार का इनामी शाहिद अली उर्फ वालिया, 5 अगस्त को 10 हजार का इनामी मोहम्मद जमील, 8 अगस्त को 40 हजार का इनामी शेखू उर्फ अब्दुल सईद सबको सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।
गैंग पर लगातार कार्रवाई जारी-
लगातार हो रही कार्रवाई से अब्दुल रज्जाक गैंग की कमर टूट चुकी है। पुलिस का दावा है कि शेष फरार बदमाश भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे और इस कुख्यात गैंग का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
महेश पटेल की गिरफ्तारी में टीआई ओमती राजपाल बघेल, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, एएसआई नारायण पटेल, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय, दीपक मिश्रा और महिला आरक्षक रीना तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।