जबलपुर: सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज, घर की महिला निकली चोर, गोहलपुर पुलिस ने 10 लाख के जेवर-वाहन किए बरामद, एक अन्य प्रकरण में 2 लाख का सामान जब्त

जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की गुत्थी ने सभी को चौंका दिया। फरियादी के घर से गायब सोने-चांदी के जेवर और नगदी किसी बाहरी बदमाश ने नहीं बल्कि परिवार की ही महिला ने चुराए थे। पुलिस ने सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस राज़ से पर्दा उठाया और करीब 10 लाख रुपये का मशरूका व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया। गौरतलब है कि 24 जुलाई को फरियादी साजदा बी पति परवेज कुरैशी, निवासी अमखेरा रोड गली नंबर ए-15 ने घर के अंदर अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय और एएसपी आनंद कलांदगी ने तत्काल आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए।
जांच में टिकी शक की सुई-
सीएसपी मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन और टीआई रीतेश पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। जांच में शक की सुई घर की ही महिला 33 वर्षीय संजीदा पति अख्तर रशीद निवासी रजा चौक आधारताल पर जाकर टिक गई। कड़ी पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और चोरी का पूरा माल पुलिस के हवाले कर दिया।
महिला से बरामद सोना-चांदी-
बरामद मशरूका में सोने के दो हार, दो कंगन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, टॉप्स, लॉकेट, चैन, नथनी, बच्चे का हाय, चार जोड़ी पायल, चांदी के कंगन, चैन और तीन जोड़ी बिछिया शामिल हैं। चोरी में प्रयुक्त एक्सेस क्रमांक एमपी 20 यूए 4502 स्कूटर भी जब्त किया गया।
एक अन्य गिरोह पर भी कसा शिकंजा-
इसी क्रम में गोहलपुर पुलिस ने चोर गिरोह के कब्जे से 2 लाख रुपये का मशरूका भी बरामद किया, जिसमें सोने की बाली, मंगलसूत्र, मोबाइल फोन और एक लैपटॉप शामिल है।
इनकी रही अहम भूमिका-
पूरी कार्रवाई में टीआई रीतेश पाण्डेय, एसआई किशोर बागड़ी, एएसआई पंचमलाल यादव, महिला प्रआर रेखा चौहान, प्रआर शारदा मिश्रा, आरक्षक आलोक, गोपाल, अभिरजन, अमित पटेल, मुनित और हरेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही।