जबलपुर:सरकारी स्कूल से लौट रही शिक्षिका सड़क हादसे का शिकार तेज़ रफ्तार बाइक ने कोसम घाट के पास मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

 जबलपुर:सरकारी स्कूल से लौट रही शिक्षिका सड़क हादसे का शिकार तेज़ रफ्तार बाइक ने कोसम घाट के पास मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
SET News:

जबलपुर में शुक्रवार दोपहर बरेला थाना क्षेत्र के कोसम घाट के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने घर लौट रही शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका प्रिया कुर्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज गति से सड़क पर दौड़ रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा। उसी दौरान बरेला के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका प्रिया कुर्मी सड़क पार कर रही थीं, तभी उन्हें टक्कर लगी।

घटना की जानकारी मिलते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल शिक्षिका का उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक सवार की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।

jabalpur reporter

Related post