Jabalpur # पत्रकार सुनील पर जानलेवा हमला, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संगठन ने जताई चिंता, कार्रवाई की मांग

जबलपुर। शुक्रवार देर रात पत्रकार सुनील सेन पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे जबलपुर के पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। इस घटना के चलते पत्रकारों की संस्था “कलमवीर संघर्ष संगठन” ने इस घटना की निंदा की है। उनकी मांग है कि इन दिनों पत्रकारों पर हमला होना आम हो गया है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक गिरीश पाण्डे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक तिवारी ने मुख्यमंत्री से इस गम्भीर मुद्दे पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, अन्यथा पत्रकारों को आंदोलन का रुख करना होगा।
संगठन के प्रदेश संयोजक सुनील साहू और प्रदेश अध्यक्ष शुभम् शुक्ला ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने इस मामले में पत्रकारों की सुरक्षा और माफियों पर लगाम लगाने सरकार से मांग की है।
इस घटना के बाद से जिले के पत्रकारों में सुरक्षा को लेकर सरकार पर अविश्वास बढ़ा है एवं इस मुद्दे पर पत्रकारों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए इस पर कड़ी कारवाही की मांग की है, उनका कहना है कि इस दिनों माफिया पर लगाम लगाने में सरकार कमज़ोर दिख रही है और कलम को रोकने की साजिशें रची जा रही है।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विवेक यादव, कोषाध्यक्ष संजय साहू, प्रदेश महासचिव विनोद मिश्रा, योगेश सोनी, रमेश मिश्रा, सुधीर खरे, सत्यजीत यादव, हर्षित चौरसिया, ओम प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष सृजन शुक्ला, राहुल पाण्डेय, रघुनन्दन शुक्ला, अनूप रॉबिन सहित संगठन के सदस्यों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।