जबलपुर: अब डायल-112 पर मिलेगी त्वरित सहायता,आईजी ने जबलपुर को मिली 37 नई एफआरव्ही गाड़ियाें को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

 जबलपुर: अब डायल-112 पर मिलेगी त्वरित सहायता,आईजी ने जबलपुर को मिली 37 नई एफआरव्ही गाड़ियाें को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
SET News:
जबलपुर। पुलिस की आपातकालीन सेवा डॉयल-112 योजना के तहत गुरुवार शाम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से जबलपुर जिले को मिली 37 नई एफ.आर.व्ही. (फर्स्ट रिस्पॉंस व्हीकल) गाड़ियों का शुभारंभ किया गया। आईजी जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
30 शहर तो 17 ग्रामीण में रहेंगी सक्रिय-
जबलपुर पुलिस को कुल 47 गाड़ियां मिली है। इनमें 30 स्कार्पियो गाड़ियां शहर क्षेत्र हेतु और 17 बोलेरो वाहन ग्रामीण इलाकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। वाहनों में जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, बॉडी वार्म कैमरा और स्ट्रेचर जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। किसी भी आपात स्थिति में ये वाहन तेजी से मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करेंगे।
अब डायल-112 ही इमरजेंसी नंबर-
आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि अब डॉयल-100 की जगह डायल-112 एकीकृत आपातकालीन नंबर होगा। इस पर कॉल कर नागरिक पुलिस, एम्बुलेंस और अन्य सेवाओं की मदद एक ही नंबर से ले सकेंगे। यह कॉल मोबाइल और लैंडलाइन से निशुल्क की जा सकेगी।
यह रहे उपस्थित-
इस मौके पर एएसपी सिटी/अपराध जितेंद्र सिंह, एएसपी जोन-2 पल्लवी शुक्ला, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी यातायात अंजना तिवारी, सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
डायल-112 योजना की प्रमुख बातें-
प्रदेशभर में 1200 सुसज्जित एफ.आर.व्ही. वाहन 24 घंटे तैनात रहेंगे।
प्रत्येक वाहन में ड्राइवर व दो पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
सभी गाड़ियों में जीपीएस, वॉयरलेस, पीए सिस्टम, फायर एक्सटिंग्विशर और फर्स्ट-एड बॉक्स की सुविधा होगी।
भोपाल स्थित कॉल सेंटर से सेवाओं का संचालन होगा, जहां कॉल टेकर, डिस्पैचर, सुपरवाइजर और तकनीकी टीमें चौबीसों घंटे काम करेंगी।

jabalpur reporter

Related post