जबलपुर: पुलिस परिवार व गरीब बच्चों की चल रही योजनाओं को मिली सराहना,जबलपुर पुलिस की कल्याणकारी पहल, आईजी ने किया निरीक्षण

जबलपुर। पुलिस परिवार और समाज के वंचित वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में जबलपुर पुलिस की कल्याणकारी योजनाएं लगातार उदाहरण पेश कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को आईजी जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय की मौजूदगी में पुलिस लाइन जबलपुर का दौरा कर कई योजनाओं का निरीक्षण किया और नई कल्याणकारी गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दिए।
एसपी की पाठशाला-
यहां पुलिस परिवार और गरीब तबके के बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। अब तक कई छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न परीक्षाओं में हो चुका है।
दिशा लर्निंग सेंटर-
यह केंद्र पुलिस परिवार के बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त लर्निंग हब है, जहां लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, इंटरनेट सुविधा, हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग तथा एमएस ऑफिस जैसे बेसिक कोर्स उपलब्ध हैं। यहां बच्चों को पुलिस अधिकारी समय-समय पर मार्गदर्शन भी देते हैं।
धृत महिलाओं के लिए-
पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री की जाती है। इससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है।
सेंट्रल पुलिस कैंटीन-
आर्मी कैंटीन की तर्ज पर पुलिस परिवार को किफायती दरों पर घरेलू सामान उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रल पुलिस कैंटीन शुरू की गई है, जिसका लाभ जिला पुलिस, जीआरपी, एसएएफ और होमगार्ड तक को मिल रहा है।
नई पहल की तैयारी-
आईजी वर्मा ने निर्देश दिए कि भविष्य में पुलिस परिवार की महिलाओं को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से और अधिक सक्षम बनाया जाए। वहीं महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिए पालनाघर (क्रेच) जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम करने को कहा।