जबलपुर: 47वीं अंतरक्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न,खंडवा टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान, बिरसिंहपुर रही दूसरे नंबर पर

जबलपुर। 47वीं अंतरक्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 का आयोजन मुख्य अभियंता (ज.क्षे.) जबलपुर द्वारा 3 और 4 सितम्बर को रामपुर तरणताल में किया गया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश विद्युत विभाग के जबलपुर क्षेत्र, चचई, खंडवा, बिरसिंहपुर, अमरकंटक, इंदौर और ग्वालियर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में फ्री-स्टाइल (50, 100 व 200 मीटर), बैक स्ट्रोक (50 व 100 मीटर), ब्रेस्ट स्ट्रोक (50 व 100 मीटर), बटरफ्लाई (50 मीटर), व्यक्तिगत व टीम मिडले रिले जैसे मुकाबले हुए। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक मा.सं.स. एवं प्रशा. संपदा सराफ रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसके भागवतकर, जीडी वाश्निक, विक्रम भास्कर, एसके गिरिया, प्रद्युम्न अग्रवाल, अरविंद सक्सेना और सीएमएस यादव उपस्थित थे।
केवल जीत-हार नहीं महत्व-
मुख्य अतिथि श्रीमती सराफ ने अपने उद्बोधन में कहा प्रतियोगिता का महत्व केवल जीत-हार में नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना में है। ऐसे आयोजन स्वस्थ जीवनशैली और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करते हैं। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खंडवा टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बिरसिंहपुर टीम दूसरे स्थान पर रही।