जबलपुर: शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने निकाला फ्लैग मार्च,गणेश उत्सव व ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस अलर्ट

 जबलपुर: शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने निकाला फ्लैग मार्च,गणेश उत्सव व ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस अलर्ट
SET News:
जबलपुर। आगामी गणेश उत्सव व ईद मिलादुन्नबी पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए गुरुवार को पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर, एएसपी सिटी/अपराध जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। फ्लैग मार्च में थाना ओमती, बेलबाग, हनुमानताल और गोहलपुर के बल के साथ-साथ आरएएफ एवं पुलिस लाइन का बल शामिल रहा।
ओमती से शुरूआत, बहोराबाग में समापन-
फ्लैग मार्च का मार्ग कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर ओमती चौक, भरतीपुर, छोटी ओमती, गुरंदी, लकड़गंज, फूटा ताल, सराफा चौक, मिलौनीगंज, मछली मार्केट, चारखंबा होते हुए बहोराबाग तक रहा।
यह रहे उपस्थित-
फ्लैग मार्च में सीएसपी ओमती सोनू कुर्मी, सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव, डीएसपी अजाक सुनील नेमा, टीआई गोहलपुर रीतेश कुमार पाण्डेय, टीआई हनुमानताल धीरज राज, टीआई घमापुर प्रतीक्षा मार्को, टीआई ओमती राजपाल सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक अपने-अपने बल के साथ मौजूद रहे।
कप्तान ने दी शुभकामनाएं-
पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने नागरिकों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

jabalpur reporter

Related post