जबलपुर: सड़क हादसों पर लगाम…यातायात पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान शुरू,273 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 1.03 लाख से अधिक समन शुल्क वसूला

 जबलपुर: सड़क हादसों पर लगाम…यातायात पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान शुरू,273 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 1.03 लाख से अधिक समन शुल्क वसूला
SET News:

जबलपुर। सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जबलपुर में 8 से 22 सितम्बर तक यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के आदेश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की जा रही है।

अभियान के तहत मंगलवार को एएसपी यातायात अंजना तिवारी के निर्देशन में बल्देवबाग चौक, तीन पत्ती चौक, तैयब अली चौक, पेंटीनाका, त्रिपुरी चौक, कैरब्ज तिराहा और महाराजपुर बाईपास में चेकिंग प्वाइंट लगाए गए। इस दौरान 273 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर एक लाख तीन हजार 600 रुपये शुल्क वसूला गया।

हाईवे पर लगाई लगाम-
यातायात पुलिस ने नेशनल व स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा। 12 वाहन चालकों को पकड़ा गया और उनसे 12 हजार का समन शुल्क वसूला गया।

जागरूकता अभियान भी जारी-
सड़क सुरक्षा को लेकर आदित्य कान्वेंट स्कूल में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को हेलमेट की अनिवार्यता, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने के नुकसान और सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व पर समझाइश दी गई। स्कूल प्रबंधन से भी बच्चों को नियमित रूप से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की गई।

पुलिस की अपील-
यातायात पुलिस ने संस्कारधानी के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वाहन चलाते समय सभी वैध दस्तावेज साथ रखें और नियमों का पालन सुनिश्चित करें। पुलिस की यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी।

jabalpur reporter

Related post