जबलपुर: फरार आरोपियों पर घोषित होगा ईनाम, महिला व संपत्ति अपराधों पर करो त्वरित कार्रवाई,अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों को दिए सख्त निर्देश

जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने मंगलवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में एएसपी सिटी/क्राइम जितेंद्र सिंह, एएसपी जोन-2 पल्लवी शुक्ला, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ट्रैफिक अंजना तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी एसआई सतीश झारिया सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
गंभीर अपराधों पर कड़ी नजर-
बैठक में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी, धोखाधड़ी, एससीएसटी एक्ट व महिला अपराध जैसे लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। कप्तान उपाध्याय ने निर्देश दिया कि जिन मामलों में आरोपी फरार हैं, उन पर इनाम घोषित कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। जिले से बाहर छिपे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम भेजी जाए।
गुम नाबालिगों की दस्तयाबी प्राथमिकता-
लंबित धारा 363 भादवि/137(2) बीएनएस के प्रकरणों की समीक्षा में कप्तान उपाध्याय ने आदेश दिया कि अपहृत नाबालिग बालक-बालिकाओं की हर संभव प्रयास कर बरामदगी सुनिश्चित की जाए। यदि नाबालिग जिले से बाहर मिले तो तत्काल टीम भेजकर दस्तयाबी कराई जाए।
शिकायतों का करो त्वरित निराकरण-
सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ कार्यालयों और जनसुनवाई से जुड़ी लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कप्तान ने स्पष्ट किया कि सभी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
महिला अपराधों पर संवेदनशीलता-
कप्तान उपाध्याय ने महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल गिरफ्तारी और चालान पेश करने के निर्देश दिए गए। महिला शिकायतों के त्वरित निराकरण पर भी जोर दिया गया।
त्योहारों से पहले कड़ी निगरानी-
आगामी नवरात्रि, दशहरा और दीपावली को ध्यान में रखते हुए कप्तान ने असामाजिक तत्वों, सक्रिय गुंडों और चाकूबाजों के विरुद्ध जिला बदर, एनएसए और धारा 141 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (122 जा.फौ.) के तहत प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए।