जबलपुर: साइबर अपराध से निपटने को जुटेंगे युवा दिमाग,जेईसी में होगा नेशनल साइबर शील्ड हैकाथोन 2025 का आयोजन

 जबलपुर: साइबर अपराध से निपटने को जुटेंगे युवा दिमाग,जेईसी में होगा नेशनल साइबर शील्ड हैकाथोन 2025 का आयोजन
SET News:

जबलपुर। मध्य प्रदेश पुलिस, राज्य साइबर मुख्यालय के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक और क्लियरट्रेल टेक्नोलॉजीज की साझेदारी से नेशनल साइबर शील्ड हैकाथोन 2025 का आयोजन 11 सितम्बर को जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य साइबर अपराधों से निपटने के लिए तकनीकी समाधान खोजने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ दिए गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स पर आधारित सॉफ्टवेयर, एप्लिकेशन और तकनीकी प्रोटोटाइप विकसित करेंगे।

इन मुद्दों पर होगा फोकस-
हैकाथोन में अवैध ऑनलाइन नशे के कारोबार, डिजिटल माध्यम से झूठी बम धमकी, इंटरनेट प्रोटोकॉल डाटा ट्रेसिंग, डिजिटल मनी लॉन्ड्रिंग, फर्जी बैंकिंग एपीके, बैंक फ्रॉड ट्रांजेक्शन की रियल टाइम पहचान और सोशल मीडिया पर साइबर चुनौतियों जैसे मुद्दों पर सॉल्यूशन तैयार किए जाएंगे।

देशभर से आएंगी टीमें-
जबलपुर के प्रमुख तकनीकी संस्थानों सहित दिल्ली, भोपाल, कोयंबटूर और तमिलनाडु से कुल 10 टीमें भाग लेंगी। इससे पहले 9 सितम्बर को इंदौर और 10 सितम्बर को भोपाल के मानिट में भी साइबरशील्ड हैकाथोन का आयोजन किया गया है।

पुरस्कार और अवसर-
मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से विजेता टीम को नगद राशि दी जाएगी। तीनों शहरों में से सर्वश्रेष्ठ समाधान देने वाली टीम को अतिरिक्त पुरस्कार मिलेगा। क्लियरट्रेल टेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि. द्वारा प्लेसमेंट का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुलिस की ओर से प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

शुभारंभ और समापन-
हैकाथोन का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज अतुल सिंह करेंगे। समापन और पुरस्कार वितरण पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा द्वारा किया जाएगा।

jabalpur reporter

Related post