जबलपुर: 40 हजार का इनामी पप्पू उर्फ अकील गिरफ्तार,हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग का था सक्रिय सदस्य, पिस्टल-कार भी जब्त

 जबलपुर: 40 हजार का इनामी पप्पू उर्फ अकील गिरफ्तार,हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग का था सक्रिय सदस्य, पिस्टल-कार भी जब्त
SET News:

जबलपुर। शहर की कुख्यात अब्दुल रज्जाक गैंग पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में हनुमानताल थाना क्षेत्र का फरार शातिर बदमाश 45 वर्षीय पप्पू उर्फ अकील पिता नब्बू खलीफा निवासी बड़ी मदार टेकरी, पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गौरतलब है कि अकील के खिलाफ थाना हनुमानताल के अपराध क्रमांक 27/22 में धारा 308, 365, 294, 452, 342, 506, 120-बी, 34 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज है। इसके अलावा थाना गढ़ा के अपराध क्रमांक 120/24 में धारा 458, 409, 420, 384, 386, 323, 294, 506, 147, 148, 149, 120-बी भादवि के गंभीर प्रकरण भी लंबित हैं। इन दोनों मामलों में उसकी गिरफ्तारी या सुराग देने वाले को पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय द्वारा दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

दरगाह के बाहर दबोचा गया आरोपी-
पुलिस लंबे समय से अकील की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। इस बीच विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वह कचहरी वाले बाबा की दरगाह के बाहर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी से शिफ्ट कार एमपी 20 सीई 0999, एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है।

रज्जाक गैंग पर लगातार कार्रवाई जारी-
उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई 2025 के बाद से जबलपुर पुलिस अब्दुल रज्जाक गैंग के कई सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस गैंग पर हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियारों के कारोबार जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहने के आरोप हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई से गैंग की रीढ़ टूटती नजर आ रही है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय-
इस गिरफ्तारी में सीएसपी ओमती सोनू कुमी के निर्देशन में टीआई ओमती राजपाल बघेल, एसआई शैलेन्द्र सिंह, एएसआई नारायण पटेल, हवलदार रामजी पांडेय और सिपाही संतोष तेकाम की अहम भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post