जबलपुर: अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,देशी 5 पिस्टल एवं 02 कारतूस तथा मोटर सायकिल जप्त

 जबलपुर: अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,देशी 5 पिस्टल एवं 02 कारतूस तथा मोटर सायकिल जप्त
SET News:

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना संजीवनी नगर की टीम द्वारा 1 आरोपी को देशी 5 पिस्टल एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना संजीवनी नगर में विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैद्य आर्म्स पिस्टल बेंचने वाला आशीष मिश्रा निवासी लालमाटी शुक्ला होटल घमापुर का पिस्टल बेंचने का सौदा करने मोटर साईकिल होण्डा शाईन क्रमांक एमपी 20 एनएन 1808 से अंधमूक बायपास आया है, जो कायी कलर की टी-शर्ट एवं नीला रंग की जीन्स पहने अवैद्य आर्म्स पिस्टल रखे यात्री बस स्टाप के पास खड़ा है।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अंधमुख वायपास यात्री बस स्टाप के पास दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम आशीष मिश्रा पिता संतोष मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी लालमाटी शुक्ला होटल के पीछे थाना घमापुर बताया जो तलाशी लेने पर कमर में बाँये तरफ एक पिस्टल खोंसे मिला चैक करने पर पिस्टल मे 2 कारतूस लोड होना पाये गये, तथा माोटर सायकिल एमपी 20 एनएन 1808 के बैग को चैक करने पर 4 पिस्टल रखी मिली जिसे मोटर सायकिल सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त हथियार कहॉ से एवं कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि थाना बेलबाग अंतर्गत दिनॉक 1-6-25 को एक युवक को 20 कारतूस के साथ पकडा गया था जिसने पूछताछ पर कारतूस आशीष मिश्रा से लेना बताया था। सरगर्मी से तलाश करते हुये आशीष मिश्रा को 3 पिस्टल एवं 9 कारतूस के साथ रंगे हाथ पकडा गया था। इसके अतिरिक्त आशीष मिश्रा के विरूद्ध थाना घमापुर में पूर्व से 4 अपराध आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध है।

उल्लेखनीय भूमिका – आरोपी का अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी थाना संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक हदयनारायण पांडेय, सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रमेश पटैल, दिलीप पाठक, रशीद खान, आरक्षक अमरेन्द्र कुमार, आकाश पाण्डेय, अनुज सेंगर, की सराहनीय भूमिका रही ।

jabalpur reporter

Related post