जबलपुर: सस्ते दामों पर मोबाईल बेचकर पूरी करते थे नशे का शौक, मोबाइल झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, 11 मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद

 जबलपुर: सस्ते दामों पर मोबाईल बेचकर पूरी करते थे नशे का शौक, मोबाइल झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, 11 मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद
SET News:

जबलपुर। शहर में बढ़ रही मोबाइल झपटमारी की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह ने बताया कि मदन महल थाना पुलिस ने तीन शातिर झपटमारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 मोबाइल और चोरी की एक्सिस स्कूटी बरामद की है। जब्त सामान की कीमत करीब 3 लाख 20 हजार आंकी गई है।

वारदात के पीछे नशे की लत-
एएसपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोबाइल झपटकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि इस पैसे से वे अपना नशे का शौक पूरा करते थे। गिरोह का सरगना शानू उर्फ इमरान अंसारी पहले से ही कई वारदातों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ रेलवे समेत शहर के विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

लिंक रोड और स्टेशन क्षेत्र में की थी वारदात-
13 सितंबर को प्रदीप कुमार ठाकुर, निवासी धनपुरी और संतोष कुमार सिंगरौर निवासी नव निवेश कॉलोनी, के मोबाइल लिंक रोड और स्टेशन क्षेत्र से झपट लिए गए थे। शिकायत मिलते ही टीआई संगीता सिंह के नेतृत्व में टीम सक्रिय हुई। स्टेशन क्षेत्र में जब पुलिस ने संदिग्ध एक्सिस स्कूटी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी प्लेटफार्म नंबर 4 की ओर भागे। इसी दौरान स्कूटी डिवाइडर से टकराकर गिर गई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को दबोच लिया।

शातिर गिरोह की पहचान-
टीआई सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शानू उर्फ इमरान अंसारी, मोहम्मद माजिद और सरफराज कुरैशी सभी निवासी हनुमानताल के रूप में हुई। उन्होंने कबूल किया कि स्कूटी उन्होंने कैंट क्षेत्र से चोरी की थी और उसी का इस्तेमाल झपटमारी के लिए कर रहे थे।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-
कार्रवाई में टीआई संगीता सिंह, एसआई केएन राय, एएसआई राजेश राय, प्रमोद पांडेय, प्रधान आरक्षक बल्देव विश्वकर्मा, आरक्षक साकेत, मोहित और मनीष की भूमिका उल्लेखनीय रही।

jabalpur reporter

Related post