जबलपुर: पुलिस कप्तान ने किया सम्मान,एएसआई की बेटी सुरभि बनी सहायक संचालक,एमपीपीएससी में 33वीं रैंक हासिल कर पुलिस परिवार का बढ़ाया मान, 

 जबलपुर: पुलिस कप्तान ने किया सम्मान,एएसआई की बेटी सुरभि बनी सहायक संचालक,एमपीपीएससी में 33वीं रैंक हासिल कर पुलिस परिवार का बढ़ाया मान, 
SET News:

जबलपुर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा 2024 में शानदार सफलता अर्जित कर जबलपुर का नाम रोशन करने वाली कु. सुरभि सुरकेल को सोमवार को पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया और सीएसपी कैंट उदयभान बागरी भी उपस्थित रहे। कप्तान उपाध्याय ने सुरभि को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा दृढ़ संकल्प और अथक परिश्रम से सुरभि ने यह मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जबलपुर पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है।

पिता की वर्दी, बेटी का सपना-
सुरभि के पिता विनोद सुरकेल हनुमानताल थाना में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। पारिवारिक प्रेरणा और अपनी मेहनत से सुरभि ने परीक्षा में 33वीं रैंक प्राप्त करते हुए सहायक संचालक (वित्त विभाग) का पद हासिल किया।

पढ़ाई के साथ जारी रही तैयारी-
सुरभि ने स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय खमरिया से पूरी की और स्नातक की पढ़ाई सेंट अलॉयसियस कॉलेज जबलपुर से की। पढ़ाई के साथ ही उन्होंने सतत तैयारी जारी रखी और एमपीपीएससी परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त कर युवाओं के लिए मिसाल कायम की।

शहर के लिए प्रेरणा-
सम्मान समारोह में सुरभि की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनकी मेहनत से प्रेरणा लेकर शहर के युवा भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

jabalpur reporter

Related post