जबलपुर: घर में घुसकर 6 लाख के सोने के गहने उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार,विश्वास का दुश्मन निकला परिचित युवक, बेलबाग पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा

जबलपुर। बेलबाग थाना अंतर्गत घर में घुसकर 6 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय काव्य साहू निवासी फूटाताल के रूप में हुई है, जो पीड़िता का परिचित था और उसके घर आता-जाता रहता था।
इलाज के लिए गया परिवार, लौटे तो टूटा मिला ताला-
टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि रत्ना मेश्राम निवासी फूटाताल, ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ नागपुर इलाज के लिए गई थीं और घर की चाबी अपने एक विश्वसनीय परिचित को सौंप गई थीं। 13 सितंबर को लौटकर जब उन्होंने सामान की पेटी देखी तो उसमें रखे दो कंगन, एक हार और एक सोने की चेन गायब थे। पेटी का ताला टूटा हुआ था। चोरी गए गहनों की कीमत करीब 6 लाख आंकी गई।
आरोपी को बेटे के तरह मानती थी-
टीआई खटीक ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पतासाजी के दौरान पुलिस को पता चला कि घर के सामने रहने वाला युवक काव्य साहू, जिसे पीड़िता अपने बेटे की तरह मानती थी चोरी में शामिल हो सकता है। पूछताछ में काव्य ने अपराध स्वीकार कर लिया।
घर से बरामद हुए सोने के गहने-
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने के गहने दो कंगन, एक हार और एक चेन उसके घर से बरामद कर लिए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
टीम की सराहनीय भूमिका-
आरोपी की गिरफ्तारी और जेवर की बरामदगी में एसआई विजय सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय, आरक्षक अभिमन्यु, कुनाल राजपूत और अखिलेश पांडे की भूमिका उल्लेखनीय रही।