जबलपुर: शराब दुकान में हुए पथराव में घायल हुए मैनेजर मौत का मामला,पत्थरबाजों की अभी तक गिरफ्तारी से नाराज सिख समाज

जबलपुर के थाना विजय नगर क्षेत्र की शराब दुकान में हुए पथराव में घायल हुए मैनेजर दिलीप सिंह सग्गू की हुई मौत के बाद भी पत्थरबाजों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नही किया है जिसको लेकर सिख समाज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई जिस बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए और बैठक में निर्णय किया गया कि पूरे जबलपुर शहर में मृतक दिलीप सिंह सग्गू के हत्यारों को गिरफ्तार करवाने एक आंदोलन शुरू किया जाएगा जिस आंदोलन के माध्यम से मृतक के परिजनों को सरकारी मदद के साथ हत्यारो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएगी इधर रांझी की मन्नत वाली महाकाली के कोषाध्यक्ष रहे मृतक दिलीप सिंह सग्गू की आत्मशांति के लिए महाकाली के दरबार मे सभी समाज के लोग उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन भी करेगे यहां पर आपको बता दे कि बीती 9 जून को शराब दुकान के आसपास नमकीन का ठेला लगाने वालों को ठेला न लगाने के लिए मना करने पर उन ठेले वालो ने जमकर पत्थरबाजी की थी जिसमे शराब दुकान के मैनेजर दिलीप सिंह सग्गू घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी