जबलपुर: कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान शिविर की तैयारियों का किया निरीक्षण.

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर सेवा पखवाड़ा के पहले दिन बुधवार 17 सितंबर को यहाँ आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड एवं सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा भी मौजूद थे।