जबलपुर: हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5 हजार रूपये का ईनामी आरोपी शातिर बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल कारतूस जप्त

 जबलपुर: हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5 हजार रूपये का ईनामी आरोपी शातिर बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल कारतूस जप्त
SET News:
जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी बदमाश 5000 का इनामी जिसे पुलिस ने मुखारवीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से देसी पिस्टल के साथ कारतूस बरामद किया है आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था रांझी थाना पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी  सतीश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी को 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि  विश्वसनीय  मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गुलाबी टीशर्ट काला लोवर पहने हुये देशी पिस्टल रखे इंद्रा आवास निमार्णाधीन बिल्डिंग के नीचे खडा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसनंे नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवास सुभाष नगर झण्डा चौक बतया जो तलाश लेने पर कमर मे ंएक देशी पिस्टल खोंसे मिला चैक करने पर जिसकी मैग्जीन में 1 कारतूस होना पाया गया आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स के 1 दर्जन से अधिक अपराध पजीबद्ध है।य
आरोपी सौरभ थाना रांझी के अपराध क्रमांक 460/25 धारा 109, 232(1), 296, 3(5) बीएनएस में फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा   5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। आरोपी को थाना रांझी के अपराध क्रमांक 460/25 धारा 109, 232(1), 296, 3(5) बीएनएस के प्रकरण में भी विधिवित गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका – 
फरार ईनामी आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम अहिरवार, चंद्रभान, आरक्षक मनीष, अभिषेक की   सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post