जबलपुर: मां बेटी पर बका से प्राणघातक हमला, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस

 जबलपुर: मां बेटी पर बका से प्राणघातक हमला, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
SET News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मामूली बात पर एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर बका से हमला कर दिया इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पति मौके से फरार हो गया घटना में घायल हुई मां बेटी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घायल महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ पिराणघातक हमला करने का मामला दर्ज किया है जहां पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश कर रही है
गोहलपुर थाना क्षेत्र के सोनू किराना स्टोर नर्मदा नगर गोहलपुर में मॉ-बेटी के मारपीट में घायल होने की सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा घायलों को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहॉ से घायलों के परिजन दोनो को मैट्रो अस्पताल मे लाकर भर्ती कराये जहॉ घायल श्रीमति सोनी गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी सोनू किराना स्टोर नर्मदा नगर थाना गोहलपुर , श्रीमति सोनी गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी सोनू किराना स्टोर नर्मदा नगर थाना गोहलपुर ने बताया कि वह अपने मोबाईल में  बैलेस डलवाने अपनी लडकी के साथ नवीन मोबाइल सोनू किराना के पास गई थी, रात 09.30 बजे वापस घर अपनी बेटी के साथ आई तो पति जगदीश गुप्ता जो घर पर थे अन्दर से दरवाजा बंद किये हुये थे, हम लोगो ने दरवाजा खटखटाये,पति दस मिनट बाद दरवाजा खोले तो उसने देर से दरवाजा खोलने का कारण पूछा तो पति जगदीश गुप्ता इसी बात पर से नाराज होकर बोले तू मुझे रोज प्रताडित करती है और  गाली देने लगे,  गाली देने से मना किया पति बोले कि तुझे जान से मार दूंगा तो वह ऊपर कमरे में चली गई,
पति नीचे से बका लेकर ऊपर आया  एवं जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर उसके तरफ पेट में, सीने में, तथा हाथ, सिर में  चोटें पहुंचा दी, बेटी द्वारा बीच बचाव करते समय उसे भी बांए हाथ की भुजा में बका से चोट लगी है।  रिपोर्ट पर आरोपी जगदीश गुप्ता  के विरूद्ध धारा-296, 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

jabalpur reporter

Related post