जबलपुर: त्योहारों से पहले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,संवेदनशील क्षेत्रों में निकली पैदल फोर्स

 जबलपुर: त्योहारों से पहले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,संवेदनशील क्षेत्रों में निकली पैदल फोर्स
SET News:
जबलपुर। आगामी दिनों में आने वाले पर्व और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में गुरुवार की शाम पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन और एएसपी सिटी आयुष गुप्ता के नेतृत्व में शहर के संवेदनशील इलाकों में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। अधिकारियों की
मौजूदगी में पैदल मार्च-
फ्लैग मार्च में सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव, सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, टीआई कोतवाली मानस द्विवेदी, टीआई लार्डगंज नवल सिंह आर्य, टीआई गोहलपुर रीतेश पाण्डेय और टीआई हनुमानताल धीरज राज हमराह बल के साथ शामिल रहे। इस दौरान पुलिस के जवानों ने कंधे पर हथियार टांगे, सायरन बजाते वाहनों और पैदल फोर्स के साथ कदमताल करते हुए इलाके का दौरा किया।
इन मार्गो से गुजरा फ्लैग मार्च-
फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर घंटाघर, बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा, कमानिया, मछली मार्केट, चार खम्बा, बहोराबाग, रद्दी चौकी, भानतलैया, घमापुर चौक होते हुए दर्शन तिराहा, गुरंदी, भरतीपुर, बड़ी ओमती और घंटाघर से वापस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ। लगभग तीन घंटे तक चले इस मार्च में पुलिस की भारी उपस्थिति ने स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का संदेश दिया।
त्योहारों पर शांति का संदेश-
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने आमजन को भरोसा दिलाया कि पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। आगामी त्यौहारों में किसी भी प्रकार का विवाद, उपद्रव या अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी मुस्तैदी दिखाई जाएगी।

jabalpur reporter

Related post