जबलपुर: श्रद्धा के साथ अनुशासन का रखे ध्यान,गरबा आयोजकों की पुलिस अधिकारियों ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जबलपुर। आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले गरबा आयोजनों को लेकर शुक्रवार दोपहर पुलिस प्रशासन और गरबा समितियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एएसपी सिटी आयुष गुप्ता और एएसपी यातायात अंजना तिवारी ने की। बैठक में सीएसपी, डीएसपी और सभी प्रमुख गरबा आयोजक मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि नवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उत्साह का प्रतीक है, जिसे अनुशासन और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य से गरबा स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, सिविल ड्रेस में स्टाफ और पेट्रोलिंग टीमें तैनात की जाएंगी। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि गरबा आयोजन षष्ठी तक ही होंगे, ताकि सप्तमी, अष्टमी और नवमी को श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन कर सकें।
12 बिंदुओं में आवश्यक दिशा-निर्देश-
आयोजकों को 12 बिंदुओं में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इनमें रात्रि 11 बजे तक गरबा बंद करना, प्रतिभागियों को पहचान पत्र जारी करना, साउंड सिस्टम परिसर तक सीमित रखना, सीसीटीवी कैमरे लगाना, अलग-अलग कतारें बनाना, इमरजेंसी लाइट व अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करना तथा आपातकालीन निर्गम द्वार तैयार करना शामिल रहा। अधिकारियों ने आयोजकों को यह भी निर्देश दिया कि गरबा पारंपरिक वेशभूषा और धार्मिक प्रस्तुतियों तक सीमित रहे, जिससे किसी की भावना आहत न हो।