जबलपुर में डीआईजी अतुल सिंह ने किया पुलिस लाइन्स का वार्षिक निरीक्षण,बेहतर टर्नआउट वाले पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत

 जबलपुर में डीआईजी अतुल सिंह ने किया पुलिस लाइन्स का वार्षिक निरीक्षण,बेहतर टर्नआउट वाले पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत
SET News:
जबलपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज अतुल सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय, एएसपी सिटी आयुष गुप्ता, एएसपी यातायात अंजना तिवारी, जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी तथा करीब 200 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। परेड ग्राउंड पर पहुंचने पर डीआईजी अतुल सिंह को रक्षित निरीक्षक जयप्रकाश आर्य ने सलामी दी। तत्पश्चात उन्होंने कप्तान उपाध्याय के साथ परेड का निरीक्षण किया और अनुशासन व सशक्त टर्नआउट प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। निरीक्षण उपरांत डीआईजी पुलिस लाइन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें क्वार्टर गार्ड कमांडर सूबेदार मनीष नावेरिया एवं उनकी टीम ने सलामी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं स्टोर, आर्मोरी, वाहन शाखा एवं रोजनामचा कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में संचालित जनकल्याणकारी गतिविधियों की भी जानकारी ली। विशेष रूप से चलाए जा रहे लर्निंग सेंटर, सीपीसी कैंटीन, बैडमिंटन हॉल एवं जिम का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की और व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

jabalpur reporter

Related post