जबलपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत तीन पत्ती चौक पर जागरूकता कार्यक्रम,हेलमेट और सीट बेल्ट हमारी सुरक्षा कवच

 जबलपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत तीन पत्ती चौक पर जागरूकता कार्यक्रम,हेलमेट और सीट बेल्ट हमारी सुरक्षा कवच
SET News:
जबलपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस के तत्वावधान में शनिवार को तीन पत्ती चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हेलमेट और सीट बेल्ट हमारी सुरक्षा कवच हैं, जिन्हें हमें आदत बनाकर हमेशा उपयोग करना चाहिए। कप्तान उपाध्याय ने कहा कि यातायात पुलिस केवल दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकों को जागरूक कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है।
जागरूक कर बांटे हेलमेट-
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, यातायात संकेतों का पालन करने और सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर विस्तार से समझाया। इस दौरान कप्तान उपाध्याय ने स्वयं आमजन को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए ताकि वे सुरक्षित यात्रा के प्रति प्रेरित हो सकें।
यह रहे उपस्थित-
कार्यक्रम में एएसपी ट्रैफिक अंजना तिवारी, डीएसपी संतोष शुक्ला, सीएसपी ओमती सोनू कुर्मी, टीआई ओमती राजपाल सिंह बघेल, आरआई जेपी आर्य समेत अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

jabalpur reporter

Related post