जबलपुर में दो लावारिस शवों का तिलवारा घाट पर अंतिम संस्कार मोक्ष सेवा समिति ने निभाया सामाजिक दायित्व,

जबलपुर। मानवता के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए मोक्ष सेवा समिति द्वारा शनिवार को दो अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार तिलवारा घाट नर्मदा तट पर संपन्न कराया गया। इन शवों में एक 65 वर्षीय महिला और एक 60 वर्षीय पुरुष शामिल थे, जिन्हें थाना जीआरपी पुलिस द्वारा विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने मोक्ष सेवा समिति के संयोजक आशीष ठाकुर से संपर्क किया और विधिवत अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई। अंतिम संस्कार के समय समिति के सदस्य वीरू बरमन, आकाश कोरी, श्रेयांश चक्रवर्ती, आकाश बागरी, विकास, प्रशांत सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संस्था का मानवीय कर्तव्य-
इस अवसर पर संयोजक आशीष ठाकुर ने कहा कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करना संस्था का मानवीय कर्तव्य है। हर इंसान को सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए, चाहे वह पहचान वाला हो या अज्ञात। संस्था निरंतर इस दिशा में कार्यरत है।
आज तिलवारा में वार्षिक पिंडदान-
गौरतलब है कि आगामी पितृ पक्ष के अवसर पर रविवार 21 सितम्बर को वार्षिक पिंडदान एवं पितृ पूजन का आयोजन भी तिलवारा घाट पर दोपहर में किया जाएगा। इस अनुष्ठान में कोविड काल में दिवंगत हुए व्यक्तियों के परिजन भी शामिल होंगे और अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे।
उपस्थिती की अपील-
मोक्ष सेवा समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर शामिल होकर न केवल अपने पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करें, बल्कि उन अंजान आत्माओं की शांति के लिए भी प्रार्थना करें, जिनका कोई परिजन अंतिम संस्कार के लिए उपस्थित नहीं हो पाता।