जबलपुर: नवरात्र में सुरक्षा के लिये पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान मंदिरों पर तैनात होगी महिला पुलिस, सीसीटीवी से होगी निगरानी

 जबलपुर: नवरात्र में सुरक्षा के लिये पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान मंदिरों पर तैनात होगी महिला पुलिस, सीसीटीवी से होगी निगरानी
SET News:
जबलपुर। नवरात्र पर्व पर महिलाओं की सुरक्षा, चोरी और लूट जैसी वारदातों पर रोक लगाने के लिए जबलपुर पुलिस ने सख्त तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने बताया कि इस बार विशेष रणनीति बनाई गई है, जिसके तहत सुबह 4 बजे से ही पैदल दर्शन के लिए निकलने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए रात्रि व प्रभात गश्त बढ़ाई जा रही है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में फिक्स प्वाइंट बनाकर वहां स्वयं गश्त करें। उनके साथ 3-3 संभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पुलिस का मानना है कि सड़कों पर लगातार पुलिस की मौजूदगी अपराधियों और हुड़दंगियों में दहशत बनाए रखेगी।
सुबह 4 बजे तैनात होगी महिला पुलिस-
शहर के बड़े और भीड़भाड़ वाले मंदिरों बड़ी खेरमाई, छोटी खेरमाई, सदर काली मंदिर, त्रिपुर सुंदरी, गौतमजी की मढ़िया, जय मातेश्वरी मंदिर, पंडा की मढ़िया सहित बरेला शारदा मंदिर में सुबह 4 बजे से ही महिला पुलिस तैनात रहेगी। मंदिरों और पंडालों की समय-समय पर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी स्वयं निगरानी करेंगे।
सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से चौकसी-
पुलिस ने नवरात्र के पूरे 10 दिनों तक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए हैं। कंट्रोल रूम में 24 घंटे दो अधिकारी फुटेज पर नजर रखेंगे। जेबकतरों और चोरों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल सादे लिबास में भी तैनात रहेगा। किसी भी विवाद या झगड़े की स्थिति में पुलिस को सूचना मिलने पर 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
समितियों और वालेंटियरों से तालमेल-
थाना प्रभारी स्थानीय समितियों और वालेंटियरों से संपर्क बनाए रखेंगे ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों और रामलीला जैसे आयोजनों में भी पुलिस लगातार निगरानी रखेगी।
विघ्न संतोषियों पर कड़ी नजर-
कप्तान उपाध्याय ने कहा नवरात्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों के आसपास 24 घंटे पुलिस मौजूद रहेगी। महिला पुलिस बल को भी सक्रिय रूप से तैनात किया गया है। किसी भी विवाद या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दें, पुलिस 5 मिनट में मौके पर होगी।”

jabalpur reporter

Related post