जबलपुर में अवैध वसूली और मारपीट करने वाले आरोपी का रांझी पुलिस ने निकाला जुलसु 

 जबलपुर में अवैध वसूली और मारपीट करने वाले आरोपी का रांझी पुलिस ने निकाला जुलसु 
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रांझी थानांतर्गत परशुराम बस्ती में घर मे घुसकर अवैध वसूली और महिलाओं के साथ मारपीट किए जाने वाले आरोपी अज्जू कोल के विरुद्ध अवैध वसूली का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए रविवार की दोपहर 2 बजे परशुराम बस्ती से क्षेत्रीयजनो के सामने पैदल जुलुस निकालते हुए आरोपी से हाथ जुड़वाते हुए माफी मंगवाई और आगे अपराध करना पाप है के नारे लगवाए।

दरसल बीते दो दिन पहले आरोपी अज्जू कोल ने अपने साथी के साथ मिलकर क्षेत्र में रहने काली रचना कोल के घर अचानक घुसकर अवैध वसूली को लेकर मारपीट की थी।जिसके बाद रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अज्जू कोल को गिरफ्तार कर आज क्षेत्र से उसका जुलूस निकाला।जहा बताया जा रहा है की आरोपी आदतन अपराधी है जिसके पूर्व में भी मामले दर्ज है।

jabalpur reporter

Related post