जबलपुर: मामूली बात पर तीन युवकों पर चाकू से किया प्राणघातक हमला, आरोपी की तलाश जुटी पुलिस


मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां मामूली बात को लेकर तीन युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया घटना में घायल हुए तीनो युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है

घायल की शिकायत पर मामला दर्ज,
सुनील नामदेव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मानेगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है रात लगभग 8 बजे उसके साथी छोटू यादव, नीरज तिवारी हम तीनों एक साथ फनिंगों के पास पुलिया पर बैेठे थे तभी योगेश कोरी अपनी एक्टिवा से आकर हम लोगोें के पास रूका बोला कि तुम लोग ज्यादा गुण्डा बन रहे हो कहते हुये अचानक छोटू यादव को एक चांटा मार दिया, वह एवं नीरज तिवारी समझाने के लिये योगेश कोरी का हाथ पकड़ने लगे, योगेश कोरी ने कमर से चाकू निकाला और जान से मारने की धमकी देते हुये तीनों पर चाकू से हमलाकर उसके पेट, गर्दन, छोटू यादव केा पेट एवं पैर, तथा नीरज के कमर में चोटें पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से फरार हो गए,

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस,
बरगी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर बदमाश ने तीन युवकों पर चाकू से प्राण घातक हमला किया है जहां घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने घायल युवक् की शिकायत पर धारा 296, 109, 351(2) बीएनएस का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा