जबलपुर में कलेक्टर, कप्तान और कमिश्नर ने किया पैदल भ्रमण, संवेदनशील जुलूस मार्गों का लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश

जबलपुर। नवरात्रि पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से तैयारियों का जायजा लिया। मंगलवार शाम कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय एवं नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार ने संवेदनशील जुलूस मार्गों पर पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने मंदिर परिसरों एवं विसर्जन मार्ग पर लगाई गई सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए।
यह रहे उपस्थित-
इस दौरान एएसपी सिटी आयुष गुप्ता, एएसपी यातायात अंजना तिवारी, सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, टीआई हनुमानताल धीरज राज और टीआई गोहलपुर रीतेश पाण्डे भी मौजूद रहे।