जबलपुर में सब्जी मंडी में रांझी पुलिस की दबिश, छह जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, थाना प्रभारी सहित रांझी पुलिस ने निकाली इन जुआरियों की बारात

 जबलपुर में सब्जी मंडी में रांझी पुलिस की दबिश, छह जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, थाना प्रभारी सहित रांझी पुलिस ने निकाली इन जुआरियों की बारात
SET News:

जबलपुर। रांझी पुलिस ने बुधवार को बड़ा पत्थर स्थित सब्जी मंडी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर दबिश दी, जहां सात लोग ताश पत्ती के खेल में जुआ खेलते पाए गए। घेराबंदी कर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इन सभी आरोपियों का पुलिस ने बीच बाजार से बारात भी निकली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार हजार 650 नगद राशि और 52 ताश की पत्तियां मौके पर ही जब्त कीं। टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मौके से प्रमोद गुप्ता निवासी बड़ा पत्थर, महेंद्र नायर निवासी रक्षा नगर कॉलोनी, धनेश श्रीवास निवासी मेजर किराना स्टोर के पास, मुकेश महोबिया निवासी नई बस्ती, सुभाष नगर, प्रदीप उर्फ गोलू चौधरी निवासी बंगाली कॉलोनी, कुलदीप यादव निवासी जेपी मेमोरियल स्कूल के पास शामिल रहे। वहीं संदीप उर्फ लाला चौधरी निवासी आमा नाला मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

 

jabalpur reporter

Related post