जबलपुर में दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम की बच्चों की मौत, कलेक्टर ने दिये जाँच के आदेश.

 जबलपुर में दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम की बच्चों की मौत, कलेक्टर ने दिये जाँच के आदेश.
SET News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगी हिल्स सार्वजनिक दुर्गाउत्सव समिति रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना स्थापित किए गए एक दुर्गा पंडाल में दो मासूम बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। इस बेहद दुखद हादसे जानकारी आपकी तरह पूरे क्षेत्र में फैली और सभी लोग मायूस हो गए और बच्चों के परिवार में मातम छा गया । बताया जाता है कि करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह दुखद हादसा उसे वक्त हुआ जब दोनों बच्चे पंडाल में आरती के लिए गए हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चों की पहचान 8 वर्षीय आयुष झारिया और 10 वर्षीय वेद श्रीवास के रूप में हुई है। दोनों बच्चे शाम को पंडाल में होने वाली आरती में शामिल होने गए थे। इसी दौरान, पंडाल में लगी बिजली की झालरों के संपर्क में आने से उन्हें तेज करंट लग गया। हादसे के तुरंत बाद दोनों बच्चे जमीन पर गिर गए। समिति के सदस्य बच्चों को लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी
पुलिस मौके पर पहुंची- 
गढ़ा सीएसपी की आशीष जैन ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि तिलवारा पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुँची जहा परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पंडाल में बिजली की व्यवस्था में कोई खामी थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। आज बुधवार की रात करीब 9 बजे के आसपास बरगी हिल्स में चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने दुर्गा पंडाल के बाहर सडक़ पर की गई विद्युत सजावट वाले तार के सम्पर्क में आने से दो बच्चों आयुष झारिया पिता आशीष झारिया उम्र 8 वर्ष एवं वेद सेन (श्रीवास) पिता विपिन सेन उम्र 10 वर्ष की मृत्यु हो गई है। अन्य दुर्गा पंडालों में भी विद्युत व्यवस्था की होनी चाहिए- जिला प्रशासन ने इस गंभीर हादसे के बाद सभी दुर्गा पंडाल की समितियां से यह अपील की है कि वह अपने यहां लगाई जाने वाली विद्युत व्यवस्था की अच्छे से जांच करें कोई भी कटा फटा ना हो।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने व्यक्त किया गहरा शोक ,2-2 लाख की आर्थिक सहायता घोषित
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बरगी हिल्स में दो बच्चों की बिजली के करंट लगने से हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने तुरंत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से बात कर घटना की जानकारी दी और पीडि़त परिवारों के लिए रेड क्रॉस से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी।
कलेक्टर ने माँगी 3 दिन में जाँच के रिपोर्ट
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने तिलवारा थाना के अंतर्गत बरगी हिल्स में दुर्गा पंडाल के बाहर करंट लगने से दो बच्चों की हुई मृत्यु की घटना के जांच के आदेश दिये हैं। घटना की जाँच के लिये एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल गठित किया है। दल में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ईएण्डएम एस के शर्मा एवं  पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने घटना के कारणों तथा सभी संभावित बिंदुओं की जांच कर तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जाँच दल को दिये हैं।

jabalpur reporter

Related post