जबलपुर: पूर्व परंपराओं के अनुरूप हो सभी कार्यक्रम,कलेक्टर, कप्तान ने दुर्गात्सव समितियों संग की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

 जबलपुर: पूर्व परंपराओं के अनुरूप हो सभी कार्यक्रम,कलेक्टर, कप्तान ने दुर्गात्सव समितियों संग की बैठक, दिए दिशा-निर्देश
SET News:
जबलपुर। दुर्गोत्सव पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने की। बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा एवं महाकाली प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियों के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर सिंह एवं कप्तान उपाध्याय ने आयोजकों से अपील की कि दुर्गोत्सव पर होने वाले सभी कार्यक्रम पूर्व परंपराओं के अनुरूप हों, कोई नया कार्यक्रम न जोड़ा जाए। प्रत्येक समिति अपने पंडाल में सीजफायर यंत्र अनिवार्य रूप से रखें। बारिश को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाए जाएँ तथा प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
पंडाल की चौकसी समिति की जिम्मेदारी-
बैठक में विशेष रूप से कहा गया कि दान पेटी रात्रि में पंडाल में न रखी जाए, उसे अध्यक्ष या कोषाध्यक्ष के पास सुरक्षित रखा जाए। भंडारे का आयोजन ऐसे स्थानों पर हो, जहां यातायात बाधित न हो और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो। यह संपूर्ण जवाबदारी समिति सदस्यों द्वारा की जाए यह सुनिश्चित होना चाहिए।
यह रहे उपस्थित-
बैठक में एडीएम मीशा सिंह, एएसपी सिटी आयुष गुप्ता, एएसपी जोन-2 पल्लवी शुक्ला, एएसपी यातायात अंजना तिवारी, एएसपी क्राइम जितेन्द्र सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
तत्काल सूचना से कराए अवगत-कलेक्टर
कलेक्टर सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विवाद की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दें। समिति के सदस्य स्वयं पहल न करें, बल्कि तुरंत जानकारी दें ताकि पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का समाधान कर सके।
24 घंटे दो-दो वालंटियर्स-कप्तान
कप्तान उपाध्याय ने निर्देश दिए कि प्रत्येक समिति प्रतिदिन दो-दो वालंटियर्स 24 घंटे पंडाल और आसपास मौजूद रखें, जिनके नाम और मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराए जाए। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे लगाने, तारों को सुरक्षित रखने और विद्युत साज-सज्जा बच्चों की पहुंच से दूर रखने के निर्देश दिए गए।

jabalpur reporter

Related post