जबलपुर के बेलबाग फूटाताल में चली चाकू, चाकू बाजी की घटना से क्षेत्र में फैली दहशत, 2 घायल

जबलपुर। बेलबाग थाना अतंर्गत सांई बाबा मंदिर के पास फूटाताल में शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर एक बदमाश ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया, वहीं बीच बचाव करने आए युवक के दोस्त पर भी चाकू से हमला कर दोनों हाथों में चोटें पहुंचा दी|
बेलबाग पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजासेन मंदिर के पास फूटाताल निवासी 17 वर्षीय आयुष कुचबंधिया गत रात 12.15 बजे अपने दोस्त विकास छातवानी के साथ सांई बाबा मंदिर के पास फूटाताल में दुर्गा जी देख रहा था, तभी अंश ठाकुर उर्फ कालू आया और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये की मांग करने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलोज करते हुए उसकी पीठ व हाथ पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया| उसका दोस्त विकास छातवानी बीच बचाव करने आया तो अंश ठाकुर उर्फ कालू ने उस पर भी चाकू से हमलाकर कर दोनों हाथों में चोटें पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।