जबलपुर में सड़क दुर्घटनाओं में 5 घायल,पुलिस ने किया मामला दर्ज

जबलपुर के कोतवाली और कटंगी में सड़क दुर्घटना की दो मामलें सामने आए है| इन घटना में पांच लोग घायल हो गए| कोतवाली बल्देवबाग में एक बाईक ने एक रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक वृद्ध नीचे गिरकर घायल हो गया| इसी तरह कटंगी बोरिया पेट्रोल पंप के आगे एक ट्रक ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शे में बैठी तीन महिला और ई रिक्शा चालक घायल हो गए| घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है| कोतवाली पुलिस ने बताया कि रद्दी चौकी शिव मंदिर के पास गोहलपुर निवासी 63 वर्षीय कोमल प्रसाद बर्मन गत रात लगभग 10 बजे अपना हाथ रिक्शा बल्देवबाग शराब दुकान के पास लगाकर रिक्शा में बैठा था, तभी उखरी तरफ से आ रही मोटर सायकल के चालक ने उसके रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे वह रिक्शा से नीचे गिर गया और उसके सिर तथा बख्खा में चोटें आ गयी, इस दौरान वह मोटर सायकल का नम्बर नहीं देख पाया। इसी तरह कटंगी में गोहलपुर निवासी 45 वर्षीय पप्पू चक्रवर्ती के पहचान के आबिद अहमद की रिश्तेदारी में खाना बनाने का आर्डर मिला था| गत दिवस पप्पू अपने साथी सुधीर कुमार, मीरा बाई के साथ ई रिक्शा में कटंगी आया था| काम के बाद जबलपुर वापस जाते समय ई रिक्शा सुधीर उसराठे चला रहा था और ई रिक्शा में मीरा बाई और नजबुन बी और सुल्ताना अहमद बैठी थी| पप्पू अपने दोस्त आबिद के साथ मोटर सायकल से ई रिक्शे के पीछे पीछे चल रहा था, जैसे ही रात लगभग 8.15 बजे बोरिया पेट्रोल पंप के थोड़ा आगे पहुंचे तभी कटंगी तरफ से आ रहे ट्रक क्र.एमपी 20 एचबी 3479 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा में बैठी मीरा बाई, नजवुन बी, सुल्ताना अहमद एवं रिक्शा चालक सुधीर उसराठे रिक्शा सहित रोड किनारे गिर गए, सभी को हाथ, पैर एवं शरीर में चोटें आ गई है, वहीं ट्रक चालक टक्कर मारकर जबलपुर तरफ भाग गया| पप्पू और आबिद ने राहगीरों की मदद से चारों घायलों को प्रायवेट वाहन से ईलाज हेतु जबलपुर भिजवाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी बाईक चालक और ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।